औषधि विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर पर मारा छापा
ग्रेटर नोएडा। आज डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारीयों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. टीम संदिग्ध औषधियों सैंपल लेकर राजकीय विश्लेषक लैब भेज दिया है। एक मेडिकल स्टोर पर दवाई की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। दो स्थानों पर लिए गए सैंपल जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद के जहांगीर पुर कस्बे में स्थित दो मेडिकल स्टोर पर छापे की कार्रवाई की गई। दोनों मेडिकल स्टोर से दो – दो औषधियों के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु एकत्रित किए गए हैं। जिन्हें विश्लेषण हेतु राजकीय विश्लेषक उत्तर प्रदेश को प्रेषित किया जा रहा है।
एक मेडिकल स्टोर पर कार्यरत फार्मासिस्ट उपस्थिति न होने के कारण दुकान से प्रिस्क्रिप्शन औषधियों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। अन्य पायी गयी कमियों के लिए औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया जा रहा है। जिसके उपरान्त अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। यह जानकारी औषधि निरीक्षक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एके जैन के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि आगे भी जनपद में जिलाधिकारी के निर्देश पर निरंतर रूप से इसी प्रकार अभियान संचालित किया जाएगा ताकि समस्त जनपद वासियों को गुणवत्ता परक रूप से औषधि उपलब्ध हो सकें।