एस.एन दुबे मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी का अनावरण
नोएडा: नोएडा की प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता एसएन दुबे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर की ट्रॉफी का अनावरण रविवार को किया गया. सेक्टर 19 में आयोजित कार्यक्रम में आयोजन समिति के प्रमुख राजेश दुबे ने ट्रॉफी का अनावरण किया. पिछले 5 सालों से इस क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है. नोएडा स्टेडियम में यह प्रतियोगिता आगामी 19 दिसंबर से शुरू होगी. 5 जनवरी को टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.
यह प्रतियोगिता डीडीसीए से संबंध पायनियर क्रिकेट क्लब के सहयोग से आयोजित होगी. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नियमों के आधार पर होने वाले इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी. प्रत्येक मैच 25 ओवर की खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में कुल 30 मैच खेले जाएंगे. गुलाबी गेंद से सभी मैच होंगे. 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा जाएगा. सभी टीम तीन-तीन लिक मुकाबला खेलेगी. इसके बाद अंकों के आधार पर प्रत्येक दो-दो टीमें क्वार्टर फाइनल खेलेगी. उद्घाटन, सेमीफाइनल और फाइनल मैच फेसबुक और YOUTUBE पर लाइव प्रसारित होंगी. रेड एफएम इंडिया 93.5 पर भी मैच का अपडेट मिलेगा. सभी मैचों के मैन ऑफ़ द मैच को पूर्व भारतीय क्रिकेटर व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा द्वारा हस्ताक्षर किया गया बैट भेंट किया जाएगा.
आयोजन समिति के सदस्य राज यादव ने बताया डीडीसीए के अंपायर, रेफरी और स्कोरर को. मैच कराने की जिम्मेदारी दी गई है आयोजन समिति के प्रमुख राजेश दुबे ने बताया हमारा प्रयास है अगले वर्ष मैच के आयोजन को और बेहतर किया जा सके. सोशल मीडिया पर लाइव मैच देखा जा सकेगा .