जी.डी. गोयनका स्कूल क्रिसमस कार्निवल में ” Raftaar (rapper) ” का होगा Live Concert
ग्रेटर नोएडा :आगामी 16 दिसंबर, रविवार को जी.डी. गोयनका स्कूल में क्रिसमस कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे रैपर रफ़्तार को आमंत्रित किया गया है | प्रायः ये अपने मंच नाम रफ़्तार या RAA से जाने जाते हैं | इनका लाइव कॉन्सर्ट 16 दिसंबर 2018 , रविवार को स्कूल के भव्य प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है | इसके साथ ही इस कार्निवल में अनेक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमे बेबी शो, थ्रिलिंग गेम्स, टैलेंट शो, कला प्रतियोगिता के साथ-साथ लकी ड्रा का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमे अनेक आकर्षक बंपर पुरस्कारों जैसे एल ई डी, वाशिंग मशीन, मोबाइल आदि का समावेश है |
स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. रेनू सहगल ने बताया हम पारंपरिक शिक्षण की सीमाओं से अलग हैं,इस कारण ही आज हमारे विद्यालय का नाम उत्कृष्ट विद्यालयों में लिया जाता है | प्राथमिक स्तर पर खेल-खेल में शिक्षा से प्रारंभ कर क्रमशः माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं में क्रियात्मक पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षा प्रदान की जाती है,जिसमें हमारा मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करना है | हमारी यही भावना प्रत्येक विद्यार्थी का पथ प्रशस्त करती है |