ठंड में ठिठुर कर बुजुर्ग की मौत के बाद प्रशासन पर उठा सवाल
ग्रेटर नोएडा। यहाँ के थाना कासना क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह परी चौक के निकट एक बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि इस बुजुर्ग व्यक्ति की मौत ठंड लगने के कारण हुई है।
इधर जिला प्रशासन और ग्रेनो प्राधिकरण की ओर से ठंड से बचाव के लिए बनाए जाने वाले रैन बसेरों का अब तक अतापता नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह थाना कासना पुलिस को सूचना मिली कि परी चौके के पास एक बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टोम के लिए भेज दिया है. मृत बुजुर्ग की की उम्र करीब 65 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक बुगुर्ग के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं है। ऐसे में प्रतीत होता है कि बुजुर्ग व्यक्ति की मौत ठंड लगने के कारण हुई है। फिलहाल शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ताकि बुजुर्ग की मौत के कारणों का पता चल सके। शव की शिनाख्त के लिए पुलिस प्रयासरत है। इधर बुजुर्ग का शव मिलने के बाद ठंड को लेकर प्रशासन और प्राधिकरण की तैयारियों पर सवाल खड़े होने लगे हैं।