जब पुलिस ने नहीं सुनी तो महिला ने उठाया ऐसा कदम कि … पढ़ें पूरी खबर
ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र में हुई बीते दिनों मामले को लेकर आज वृद्ध महिला एसएसपी दफ्तर पर हवन कुंड के साथ धरने पर बैठ गई। वृद्ध महिला का आरोप था कि उसे 2014 से पुलिस टरका रही है। उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। पीड़ित महिला लगातार पुलिस दफ्तरों के चक्कर काट कर परेशान हो गई है।
जानकारी के मुताबिक वृद्ध महिला ने वर्ष 2014 को हरिद्वार से ग्रेटर नोएडा स्थित मकान में शिफ्ट किया था। सामान लाने के लिए एक कंपनी को दिया था। जिसमें लाखों कीमती सामान गायब हो गया था। जिसकी अभी तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। वृद्ध महिला परेशान होकर पुलिस की शुद्धि बुद्धि के लिए हवन कुंड लेकर एसएसपी दफ्तर में हवन कर रही है। जब पुलिस अधिकारियों शिकायत सुनने की बजाए डांटकर भगाया तो परेशान होकर महिला ने एसएसपी ऑफिस परिसर में हवन करना शुरू कर दिया ताकि पुलिस को सद्बुद्धि आ जाए। महिला का माधुरी है और यह एडब्ल्यूएएचओ सोसायटी में रहती हैं। महिला का आरोप है के चार साल से वह थाने में सीओ, एसएचओ के कार्यालय के चक्कर काट रही हैं।
महिला का कहना है कि चार साल पहले उसने कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान एक दुकान से खरीदा था जो कि मूवर पैकर ट्रांसपोर्ट के द्वारा उसके घर पहुंचना था। लेकिन वह मूवर पैकर उनका सामान लेकर नहीं पहुंचा और वह समान लेकर गायब हो गया।
महिला ने बताया कि लगभग चार लाख का जो समान है वह आज तक मुझे नहीं मिला है। मैं कई बार थाने के चक्कर काट चुकी हूं लेकिन पुलिस सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन देकर मुझे भगा देती है। आज पीडिता ने पुलिस की सदबुद्धि के लिए हवन किया.