बदमाशों ने पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर लूटा सेब
ग्रेटर नोएडा। यहाँ के बादलपुर थाना क्षेत्र के पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर बीते गुरुवार की रात में टाटा गाडी चालक सवार बदमाशो ने एक ट्रक के चालक परिचालक को बंधक बनाकर नगदी , डीजल व सेव की पेटी लूट ली। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। घटना की तहरीर पुलिस को दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के जिला केथल के गांव राजौंद निवासी कपिल कुमार पुत्र मोती सिह ट्रक चालक है। जो कि जम्मू से ट्रक में सेव लेकर गोरखपुर जा रहा था। ट्रक पर परिचालक अजय था। बीते ब्रहस्पतिवार की रात में जब बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर पहंचे तो पीछे से आए टाटा गाडी में करीब 7 बदमाशो ने आगे गाडी लगाकर रोक लिया। ट्रक के रूकते ही बदमाशो ने हाथो में डंडा व चाकू लिए ट्रक से नीचे उतार लिया। चालक परिचालक के हाथ पैर बांध कर ट्रक में डाल दिया। तथा उनके पास से आठ हजार की नगदी व 750 लीटर डीजल व दो पेटी सेव की लूट ली। उसके बाद बदमाशो ने शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। बदमाशो के जाने के बाद किसी तरह हाथ पैर खोलकर ट्रक से बाहर आए। घटना की सूचना के लिए आने जाने वाले वाहनो को रूकवाने का प्रयास किया। काफी देर बाद एक दो वाहन चालक रूके। उसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआवना किया।
सीओ – 3 ग्रेटर नोएडा पीयूष कुमार का कहना है कि रिपोट्र दर्ज की ली गई है। पुलिस बदमाशो की तलाश के लिए टोल प्लाजा पर फुटेज खंगाल रही है. जल्द ही बदमाश सलाखों के पीछे होंगे.