गलगोटिया यूनिवर्सिटी: लॉ के छात्रों ने कैदियों को पढ़ाया कर्तव्यनिष्ठ नागरिक का पाठ
ग्रेटर नोएडा : यहाँ के लुक्सर स्थित जिला जेल परिसर मे गलगोटियास विश्विद्यालय के विद्यार्थियों ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ मिलकर जेल मे रह रहे विचाराधीन कैदियों को कानून की जानकारी दी और उन्हे बताया कि समाज मे एक अच्छे नागरिक के रूप मे उनके कर्तव्य क्या है।
विद्यार्थियों ने सर्वेक्षण के माध्य्म से आंकड़े भी एकत्रित किये जिससे कि निकट भविष्य मे विचाराधीन कैदियों को जेल से मुक्त कर के उन्हे समाज की मुख्यधारा में लाया जा सके।
कार्यक्रम के दौरन जिला विधिक सेवा श्रीमती नीलू मीनवाल, विधिक सहायता केंद्र,गलगोटियास विश्विद्यालय के सयोंजक श्री मानवेन्द्र सिंह ,छात्र सयोंजक राहुल मिश्रा, जतिन ललित सिंह,अभिषेक ,रूद्र अभिषेक,मुदित,एकता पांडेय,प्रेरणा, आदि मौजूद रहे।