रंगारंग कार्यक्रम में सावित्री बाई स्कूल की छात्राओं ने पेश की विभिन्न राज्यों की झलक
ग्रेटर नोएडा)। सावित्रीबाई फूले बालिका इण्टर कॉलेज का वार्षिकोत्सव मीरियाड में छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा कुलपति गौतमबुद्ध विवि व नरेन्द्र भूषण सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी। सबसे पहले छात्राओं ने स्वागत गीत से शुरुआत की और एक प्रेरणा गीत गाकर छात्राओं को लक्ष्य के प्रति पेरित किया। छात्राओं ने एक लय के साथ साहस एवं एकता का परिचय दिया। योग एवं एरोबिक के माध्यम से छात्राओं ने स्वस्थ रहने के गुर सिखाए। इसी के साथ गोवा, गुजरात व राजस्थान की मनोरम झलक प्रस्तुत करते हुए छात्राओं ने डांडिया, धूमर, कालबेलिया व गोवा नृत्य की प्रस्तुति दी। इसी के साथ छात्राओं ने पर्यावरण बचाने के लिए संदेश भी दिया।
खेलकूद के तहत थात्राओं ने पैक द बैग, बस्ट द वैलून, सैक रेस, बैलेन्सिंग रेस, स्प्रिट रेस की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेन्द्र भूषण ने छात्राओँ की अद्भुत प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा परिश्रम व ईमानदारी के बल पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा ने छात्राओं की प्रतिभा व कौशल की प्रशंसा की तथा विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को दिए जा रहे संस्कार व अनुशासन की भी सराहना की। प्रधानाचार्या रीमा डे ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।