आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने किया ग्रेनो प्राधिकरण पर प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा : आज करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन कर आवारा पशुओं से हो रहे किसानों की फसलों के नुकसान से बचने की मांग की प्रदर्शन कर ज्ञापन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक को सौंपा धरना प्रदर्शन संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर के नेतृत्व में किया गया.
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव जुनेदपुर रोशनपुर पतलाखेड़ा कनारसी पंचायतन तालडा झाडला कनारसी खेरली बाजरपुर फाजलपुर चींती नंगला कुलीपुरा राजपुर कला आदि गांवों में आवारा पशुओं के कारण किसानों की खड़ी फसल गेहूं सरसों जो आदि नष्ट हो रही है इन गांवों में आवारा पशुओं की बड़ी संख्या में किसानों के खेतों में घुसकर पैरों से एवं फसल को खाकर नष्ट कर रहे हैं.
किसान अपनी फसल को बचाने के लिए रात दिन खेतों पर पहरा दे रहे हैं उसके बावजूद भी किसानों का भारी नुकसान हो रहा है चौधरी परवीन भारतीय ने बताया कि जबकि किसान पर देवी आपदाओं का संकट रहता है तो कभी फसल का सही दाम नहीं मिल पाता है किसान इन सभी समस्याओं के कारण आत्महत्या करने को मजबूर होता है वही आज किसानों के सामने अपनी रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो रहा है संगठन के जिला अध्यक्ष मस्त दिनेश नागर ने कहा कि इन समस्याओं को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन एवं क्षेत्र के किसान पहले भी 15 नवंबर 2018 को जिलाधिकारी महोदय के नाम सिटी मजिस्ट्रेट गुंजा सिंह को एवं 22 नवंबर 2018 को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक महोदय को संबोधित ज्ञापन प्राधिकरण के एसीईओ कृष्ण कुमार गुप्त को सौंप चुके हैं लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है जिससे किसानों का भारी नुकसान हो चुका है और इस लापरवाही रवैया के कारण किसानों में भारी रोष है
इस दौरान मास्टर दिनेश नागर प्रेम प्रधान आलोक नागर बृजेश भाटी गौरव टाइगर हरेंद्र कसाना शिवम कुमार रजत चौधरी आदेश नागर महिपाल सिंह दयाचंद राहुल शर्मा सचिन नागर निशांत तिवारी आशुतोष शर्मा अमित कुमार सचिन नागर आदि लोग उपस्थित रहे