डॉ.राजेन्द्र प्रसाद जयंती की पूर्व संध्या पर कायस्थ संगम समिति ने मनाया वार्षिकोत्सव

ग्रेटर नोएडा : देश के प्रथम राष्ट्रपति, भारतीय रत्न श्रेध्य डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जयंती की पूर्व संध्या पर कायस्थ संगम समिति ग्रेटर नोएडा के तत्वावधान में प्रतिभाओं व वरिष्ठ जनों को समर्पित वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।



देखें VIDEO, कायस्थ संगम समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम की झलकियाँ >>



वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में नवरत्न फाउंडेशन्स के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव व गाजियाबाद के समाजसेवी अशोक श्रीवास्तव से रहे। कार्यक्रम का संचालन कायस्थ संगम समिति के मुख्य न्यासी कमल श्रीवास्तव ने बेहद रोचक अंदाज में किया।
ASHOK SRVASTAVA
वार्षिकोत्सव का श्रीगणेश दीपप्रज्जवलन के बाद भगवान चित्रगुप्त की स्तुति, वंदना व आरती के साथ हुआ। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण व श्रधांजलि देने के बाद शुरू हुए टैलेंट शो में सबसे पहले अंजलि ने फिल्मी गीत पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति की। नृत्य में परी श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वैष्णवी, तुष्ठिका, जौली , गीतांजलि, पीहू सहित लगभग दर्जन भर प्रतिभाओं ने सुर ताल से कदम मिलाते हुए लयबद्ध प्रस्तुति से लोगो का दिल जीत लिया। आयुषि, आरव, सार्थक श्रीवास्तव, एडवोकेट अरविंद श्रीवास्तव सहित आधा दर्जन प्रतिभाओ ने अलग- अलग धुनों पर बेहतरीन स्वर में गायन प्रस्तुति की.. साहिल, सुयास ने गिटार बजाते हुए गायन की प्रस्तुति दी. वही रितिक श्रीवास्तव ने कीबोर्ड सॉंग प्रस्तुत किया।

वार्षिकोत्सव को मुख्यअतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय संयोजक अशोक श्रीवास्तव ने कहा समाज में बहुत गलत धारणा फैली है कि भगवान चित्रगुप्त मुंशी है।उन्होंने आगे कहा कि भगवान चित्रगुप्त ही एकमात्र जीवित भगवान हैं जो पृथ्वी की उत्पत्ति से लेकर अब तक और जब तक संसार चलेगा तब तक सभी जीवधारियों के पाप पुण्य का लेखा जोखा रखने वाले हैं। वो कायस्थ समाज के पिता हैं. भगवान या यूं कह लीजिए भगवान चित्रगुप्त कायस्थ समाज के पिता हैं। कायस्थों को अपनी शक्ति पहचाननी होगी। सबल व स्थापित लोगो को राजनीति, रोजगार व अन्य क्षेत्रों में सहायतार्थ आगे आना होगा तभी कायस्थ समाज का विकास सम्भव है। इससे पूर्व एडवोकेट अरविंद श्रीवास्तव ने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के सादगी भरे राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला।

प्रतिभाओ की सुंदर प्रस्तुति से खुश होकर विकास सक्सेना ने अपनी संस्था संस्कार भारती की तरफ से बच्चों को सम्मानित करने का निर्णय लिया।डेल्टा 2 के सामुदायिक केंद्र में सम्पन्न हुए इस वार्षिकोत्सव का समापन सम्मान समारोह के साथ हुआ। नन्ही प्रतिभाओ, गीत संगीत प्रतिभाओ के साथ कायस्थ समाज के वरिष्ठजनों को भी सम्मानित किया गया। इस बीच लेखन के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य कर रहे पत्रकार सहित्यधर्मी अनिल श्रीवास्तव को मेडल व प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में समिति के शैलेन्द्र श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव, साधना सिन्हा, अंशु श्रीवास्तव, सन्दीप सक्सेना, राघवेंद्र श्रीवास्तव, राकेश , अवधेश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, रोहित प्रियदर्शन, प्रशांत, कावेरी सिटी सेंटर व कुमार हॉस्पिटल स्टाफ सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।अंत मे सहभोज का लुफ्त उठाया गया।

यह भी देखे:-

'बाजार जाएं तो थैला लेकर जाएं, पॉलिथीन को न कहें’
एमिटी ग्रेनो:तनाव एवं प्रतिस्पर्धा भरे जीवन में अध्यात्म के महत्व पर हुई चर्चा
कल  का पंचांग, 20 नवंबर 2021 , जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त 
जेवर एयरपोर्ट की जमीन के लिए धारा 19 की अधिसूचना जारी
जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर सीईओ ने लगाई फटकार
मेवाड़ में रजत जयंती महोत्सव का आयोजन ,मेधावी पुरातन विद्यार्थी सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से स...
पोस्टमार्टम रिपोर्ट: गोली लगने से किसी भी किसान की नहीं हुई मौत, बाकी चार लोग पिटाई से मरे
घरेलू सिलिंडर फटा, दो की मौत
अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने भरी हुंकार
भुखमरी के कागार पर पहुँच चुके नॉलेज पार्क के शिक्षकों ने निकाला रिक्शा मार्च 
यमुना एक्सप्रेस वे: 7 प्रतिशत आबादी भूखण्डों का ड्रा निकाला गया
कोरोना महामारी के बीच अपने बच्चों को स्कूल भेजते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान
कृषि कानून के विरोध में अकाली दल का काला दिवस, बैरिकेडिंग  और रूट डायवर्जन के चलते इलाकों में लगा ज...
गौड़ सिटी के छठे एवेन्यू के गलत पते को दुरुस्त कराएगा बिल्डर
नववर्ष के जश्न से पहले एक्टिव सिटिज़न टीम ने वाहन चालकों को किया जागरूक
गौतमबुद्ध नगर: जिले के तीनों तहसील में अधिकारियों ने सुनी जनता की समस्या