देखें VIDEO, एपीजे इंटरनेशनल स्कूल में फुटबॉल टूर्नामेंट, नोएडा – ग्रेनो स्कूल की टीम आपस में भिड़ी
ग्रेटर नोएडा । एपीजे इंटरनेशनल स्कूल में अंतरविद्यालय फुटबाल मैच का पहली बार आयोजन किया गया, जिसमें 16 स्कूलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
देखें VIDEO, फुटबॉल टूर्नामेंट पर एपीजे इन्तेर्नेश्नल स्कूल की प्रधानाचार्य रीना सिंह का बयान >>
दो दिवसीय प्रतियोगिता में पहले दिन प्रतिभागी खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। पहले दिन 10 वर्ष की आयु वर्ग में डीपीएस ने विश्वभारती स्कूल को 3-0 से हराया। जीसस मेरी ने रायन इंटरनेशनल स्कूल को टक्कर देते हुए 1-0 से विजय हासिल की। 12 साल आयु वर्ग में डीपीएस ने एस्टर स्कूल ग्रेनो को 4 गोल से हराया। होली पब्लिक स्कूल ने 5 गोल मारकर विश्वभारती स्कूल को मात दी। रायन स्कूल 0-4 से अर्सलाइन से हार गए। सबसे रोमांचक मुकाबला 14 वर्ष आयु के खिलाड़ियों में देखने को मिला। एपीजे नोएडा ने 6-1 से डीपीएस को मात दी। वहीं रायन स्कूल को 6-0 से हराया। समरविले ने श्रीराम मिलेनियम स्कूल और जीसस मेरी स्कूल में टक्कर का मुकाबला हुआ।