जहांगीरपुर: छात्र -छात्राओं ने निकाली स्वच्छता अभियान रैली
जहांगीरपुर: मंगलवार को कस्बा जहांगीरपुर में स्वच्छता अभियान रैली निकालकर नागरिकों को जागरुक करने का प्रयास किया गया! इस रैली को नगर पंचायत परिसर से चेयरमैन जय प्रकाश शर्मा ने अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार खरवार बनवारी लाल शर्मा तथा सभासद बालेंद्र कौशिक,चमन की मौजूदगी में रवाना किया! स्वच्छता अभियान रैली में प्राथमिक विद्यालय स्वामी गणेशानंद विद्यालय तथा पब्लिक इंटर कॉलेज जहांगीरपुर के सैकड़ों छात्र छात्राएं शामिल हुई! नगर पंचायत परिसर से प्रारंभ होकर रैली झाझर रोड कालिज बस स्टैंड मेन बाजार रोड से होते हुए नगर पंचायत परिसर में ही समाप्त हो गई रैली में शामिल बच्चे हाथों में स्वच्छता के प्रति प्रेरणा दायक स्लोगन लिखे बैनर पोस्टर थामे चल रहे थे . — रिपोर्ट विनय शर्मा जहांगीरपुर