खनन माफिया पर शिकंजा, बढ़ाई गई एनएसए की अवधि
ग्रेटर नोएडा : एन.एस.ए में निरुद्ध संजय मोमनाथल के एनएसए (NATIONAL SECURITY ACT) की अवधि को आगामी 6 माह के लिए बढ़ा दिया गया है. आज जिला सूचना विभाग से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों पर जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है और अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर निरंतर रूप से कार्रवाई करते हुए गुंडा एक्ट, गैंगस्टर, जिला बदर एवं एनएसए की कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा बड़े स्तर पर की जा रही है। इसी क्रम में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा संजय पुत्र रामपाल, थाना नॉलेज पार्क ग्राम मोमनाथल, जिला गौतम बुद्ध नगर पर एन.एस.ए. की कार्रवाई सुनिश्चित की गई थी। जिसमें माननीय न्यायालय के एडवाइजरी बोर्ड द्वारा एनएसए को अप्रूव कर दिया गया था। अब उसकी अवधि 6 माह के लिए बढ़ा दी गई है।