शिक्षा से ही मिलेगी सफलता : डॉ.अजय पाल शर्मा
ग्रेटर नोएडा: दनकौर कस्बा स्थित एसडीआरवी कान्वेंट स्कूल में सोमवार को ड्रेस वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौतम बुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा रहे।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा कविताएं एवं भाषणों का आयोजन किया गया। बच्चों की प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान श्री शर्मा ने कहा कि शिक्षा से ही सफलता मिलती है। अच्छी शिक्षा प्राप्त करके ही लक्ष्य की प्राप्ति सम्भव है। साथ ही छात्रों को अपने गुरु का आदर करना चाहिए ।
इस अवसर पर छात्रों को ड्रेस वितरण किया गया। इस मौके पर स्कूल संचालक संदीप जैन, सुशील बाबा, प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल, दनकौर कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर, दनकौर पूर्व चेयरमैन महीपाल गर्ग,पवन खटाना आदि समेत सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। — साभार खालिद सैफी