एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा ने मनाया अपना वार्षिक समारोह ‘जीवन चक्र ‘

ग्रेटर नोएडा : एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा ने अपना वार्षिक समारोह ‘जीवन चक्र ‘का आयोजन गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में किया | कार्यक्रम जीवन के विविध अवस्थाओं पर आधारित गीत -संगीत एवं नृत्य की त्रिमाला संजोए हुए था । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि संस्थान समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वी. के. शर्मा जी के दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा हुआ l तदुपरांत छात्रों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात निदेशक सिद्धार्थ शर्मा ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर मुख्यातिथि को सम्मानित किया ।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्यातिथि वी. के. शर्मा ने विद्यालय के अल्पकाल में ही विशिष्ट उपलब्धि एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरोतर विकास के लिए विद्यालय प्राचार्य एवं शिक्षकों तथा प्रबंध समिति के प्रयास की सराहना किया l तथा छात्रों की सांस्कृतिक एवं कलात्मक प्रस्तुति की भूरि – भूरि प्रशंसा की l

कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति विद्यालय ओर्केस्ट्रा समूह की थी जिसमें छात्रों ने विविध वाद्य यंत्रों का कुशलता पूर्वक स्फालन करते हुए अपने हुनर का प्रदर्शन किया l तो कक्षा तीन के छात्रों द्वारा ‘’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान को सम्बल प्रदान करती हुई राजस्थानी लोक नृत्य ‘ओरी चिरैया” की मनमोहक प्रस्तुति ने सबको मंत्र मुग्ध कर दिया l तो दूसरी तरफ ला -क्रेम के नौनिहालों द्वारा प्रार्थना एवं समूह नृत्य की प्रस्तुति ने लोगों को स्तब्ध कर दिया और उपस्थित जन -समूह अपनी बचपन की याद में खो गया l कक्षा 4 एवं 5 के छात्रों द्वारा शिक्षा के प्रति छात्रों की अभिरूचि उत्पन्न करने हेतु कव्वाली की खूबसूरत प्रस्तुति ने लोगों के ह्रदय को आह्लादित कर दिया तो वहीँ कक्षा शिक्षण की उपयोगिता को दर्शाती हुई अंग्रेजी लघु नाटिका ने लोगों को अपने छात्र जीवन की यादों को तरो- ताजा कर दिया l वार्षिकोत्सव ‘जीवन चक्र” के कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील सक्सेना जी ने शैक्षिक,पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाओं एवं खेल संबंधी विद्यालय की प्रगति का वार्षिक विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया ।“लाइफ बहुत सिंपल है’ की धुन पर आधारित छात्र एवं छात्राओं की नृत्य प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को थिरकने के लिए के लिए विवश कर दिया l नुक्कड़ नाटक द्वारा सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों एवं अभिभावकों का अपने बच्चों के प्रति उदासीनता को दर्शाया गया l साथ ही यह संदेश देने की चेष्टा की गई कि अभिभावक अपने बच्चों को अधिक अंक प्राप्त करने हेतु अनावश्यक दबाव न बनाए l छात्रों को सोशल मीडिया से यथासंभव दूर रहना चाहिए l पुर्तगाली लोक नृत्य पर आधारित नृत्य ने पुर्तगाली संस्कृति से लोगों को रूबरू कराया तो ग्रांड फिनाले की अदभुत प्रस्तुति ने सबके ह्रदय को भाव –विभोर एवं झंकृत कर दिया l

कार्यक्रम का समापन उपप्रचार्या प्रीति शर्मा द्वारा उपस्थित अतिथियों,अभिभावकों एवं महानुभावों के प्रति आभार प्रकटन एवं राष्ट्रगान के समूह गायन से हुआ । कार्यक्रम की इस अप्रतिम बेला में आशा शर्मा एवं संस्थान समूह के शैक्षिक सलाहकार एस o पी o सिंह जी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे ।

यह भी देखे:-

कौन कर रहा है ग्रेनो की सड़कों पर बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ ? पढ़ें पूरी खबर
नौवीं से 12वीं के छात्रों के लिए 21 सितंबर से स्कूलों को खोलने को लेकर केंद्र ने जारी किए गाइडलाइन 
अहमदाबाद गुजरात हुए राष्ट्रीय हरित सम्मेलन : गौतमबुद्ध नगर के 2 अध्यापक सम्मानित
मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया क्रिसमस डे
ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया बाल अधिकार सप्ताह मनाया
जीडी गोयनका में मनाई गई गाँधी व शास्त्री जयंती
उमा पब्लिक स्कूल में उमा स्पोर्ट्स अकेडमिक का हुआ शुभारम्भ 
रामाज्ञा स्कूल दादरी में खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रतिभा का किया प्रदर्शन
JEE Main 2021 : बेहतर तैयारी से करिये प्रवेश सुनिश्चित, मिल रहे हैं चार मौके
रेयान ग्रेटर नोएडा में विदाई समारोह, रयान प्रिंस अवार्ड कुशाग्र मिश्रा को तो अमिशी खंडेलवाल बनी रय...
समसारा विद्यालय में विद्यार्थियों ने सुना पीएम मोदी की परीक्षा सम्बन्धी चर्चा
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और कन्या भ्रूण हत्या रोकने पर निकाली जागरूकता रैली
जे . पी. इंटरनेशल स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन 
जी.डी गोयनका पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन मनाया गया ग्रेजुएशन डे 
सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज में मनाया गया पृथ्वी दिवस 
समसारा स्कूल में सभी सुरक्षा नियमों के साथ हुआ दसवीं व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का स्वागत