ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल ने नॉलेज पार्क स्थित गुरूद्वारे में मनाया गुरुपर्व
ग्रेटर नोएडा : सभी धर्मों की समानता को प्रदर्शित करते हुए तथा गुरु नानक देव को याद करते हुए ईटा 2 स्थित ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल द्वारा गुरुपर्व की विशेषता को ध्यान में रखते हुए नॉलेज पार्क स्थित गुरुद्धारे में सेवा भाव के लिए गया ;जिसमे कक्षा 3 व 4 ने भाग लिया । उनके साथ -साथ विद्यालय की अध्यापिकाओं चारु, सुचश्मिता और प्रवीन ने भी भाग लिया । गुरुपर्व के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने गुरुद्धारे में दर्शनों के साथ साथ सेवा -काज भी किया।विद्यालय द्वारा प्रसाद के लिए भी योगदान दिया गया । इसका मुख्य उद्देश्य केवल विद्यार्थियों में सभीधर्मो के लिए समानता व एकता की भावना का विकास करना था ताकि वे सभी धर्मो की महत्वता को जान सकें बहाई लेखों में कहा गया है – “तुम सभी धर्मो से और सभी नस्लों से प्रेम करो, ऐसे प्रेम से जो सच्चा हो और अपने कर्मो से प्रेम दर्शाये ” . गुरूद्वारे में विद्यार्थियों को सिख धर्म के बारे में जानकारी दी गयी ।तथा उन्हें वहां के बारे में बताया गया ।