जानिए कैसे इस बिल्डर ने अपने 8 हज़ार होम बायर्स का पैसा हड़पा, गिरफ्तार
नोएडा : नोएडा पुलिस की क्राइम ब्रान्च ने थाना सैक्टर 20 नोएडा में दर्ज धारा 420/406/409/467/468/471 भादवि के तहत मुकदमा पर कार्यवाही करते हुए अर्थ आईकाॅन के मालिक मुकुल गर्ग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोप है मुकुल गर्ग और उसक साथी रतन विजयवर्गीय द्वारा 10 से भी अधिक कंपनियां बनाकर अर्थ आईकॉनिक इन्फ्राट्रक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड और अर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के हजारों होम बायर्स का धन मुखौटा कंपनीज के माध्यम से अर्थ इन्फ्राट्रक्चर के डायरेक्टरों की पत्नियों एवं रिश्तेदारों के द्वारा बनाई गई 100 से भी अधिक कंपनियों में हस्तांतरित कर दिया गया था। हस्तांतरित की गई रकम से इन्होने अलग-अलग शहरों में कोठी,बंगले, दुकानें,फार्म हाउस और जमीन अपने नामों से खरीद ली और करीब 8000 बायर्स का धन हड़प लिया था। आरोपियों किसी भी बायर को न तो उसकी संपत्ति दी गई और न ही उनका धन वापस करने के लिए तैयार थे।