नोएडा पॉकेट 7 सेक्टर 82 में धूमधाम से हुआ तुलसी विवाह
नोएडा : ईडब्ल्यूएस पॉकेट सात सेक्टर 82 स्थित मंदिर में शनिवार को शालिग्राम भगवान एवं मां तुलसी का विवाह विधि विधान से सम्पन्न कराया गया। इस मौके पर सेक्टरवासियों ने नाचते गाते ढोल नगाड़ों के साथ पूरे पॉकेट में शालिग्राम भगवान की शोभायात्रा निकाली । मंदिर प्रांगण में विद्वान ब्राम्हणों द्वारा मंत्रोच्चार के बीच माता तुलसी एवं शालिग्राम भगवान के फेरे कराकर और हवन पूजन कर विवाह संपन्न कराया गया। महिलाओं ने इस अवसर पर श्रद्धानुसार दान भी दिया। तुलसी विवाह के उपरांत आरती और प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर पंडित विनोद मिश्र, राघवेंद्र दुबे, रवि राघव, देवमणि शुक्ल, संजय शुक्ल, संजय पांडे, शिवव्रत तिवारी, राजेश गुप्ता, हरि जी, सुशील पाल, हँसमणि शुक्ला, अरुण शर्मा, मुन्ना चौधरी सहित तमाम लोग व भारी तादाद में महिलाएं मौजूद रहीं।