नोएडा -ग्रेनो के 11 गुण्डों पर लगाया गया गैंगस्टर
ग्रेटर नोएडा। जनपद में अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा निरंतर रूप से व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इसी श्रंखला में जनपद के 11 गुण्डों पर गेंगस्टर लगाया गया है। जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर वीरेन्द्र आर्य एडवोकेट पुत्र शंकरलाल, राजेन्द्र एडवोकेट पुत्र रामकुमार चैम्बर नं0 424 सेक्टर 12 फरीदाबाद हरियाणा, राजवती पत्नी ब्रहमसिंह निवासी डी 39 पटेल नगर-2 गाजियाबाद, कविन्द्र पुत्र धीरज निवासी ग्राम मकौडा थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर, ललीत पुत्र जगपाल निवासी जमालपुर थाना ग्रेटर नोएडा, देवेन्द्र पुत्र घनश्याम निवासी खल्ला रिबई थाना चरखारी जिला महोबा, आदर्श सिंह पुत्र बलवन्त सिंह निवासी शंकर विहार फेस 2 चिपियाना बुजुर्ग थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर, नितिन पुत्र लीलू जाटव निवासी बम्हैटा थाना कविनगर गाजियाबाद हाल पता रेलवे क्रासिंग के पास चिपियाना बुजुर्ग थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर, महेन्द्र उर्फ मनीष पुत्र शिव कुमार, उधम सिंह पुत्र ब्रहमदत्त शर्मा, कुलदीप पुत्र ब्रहमानन्द निवासी ग्राम रोशन पुर थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर पर गैंगस्टर लगाया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में बताया कि जनपद में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध निरंतर रूप से कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। अतः भविष्य में यह कार्यवाही प्रस्तावित रहेगी और जो माफिया/अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उन पर गुंडा एक्ट एवम गैंगस्टर तथा जिला बदर करने की कार्यवाही करने के साथ-साथ अन्य सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।