शारदा विश्विद्यालय के छात्रों को मिला बीएमडब्लू इंजन
ग्रेटर नोएडा : शारदा विश्वविधालय के इंजीनियरिंग के विद्यार्थिओं को विश्वविख्यात ऑटोमोबाइल कंपनी बीऍमडब्लू ने टर्बो डीज़ल इंजन के रूप में नायाब तोहफा दिया है | इसके अतिरिक्त कंपनी के तकनिकी अधिकारीयों का एक दल विश्वविधालय में आकर छात्रों को इंजन के सभी पहलुओं को विस्तृत से समझायेंगे| तीन सदस्यीय तकनिकी दल छात्रों को विभिन्य समूहों में बाँट कर दुर्बो इंजन के प्रत्येक बारीकियों पर प्रकाश डालेंगे |
स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग के मेकेनिकल तथा ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा| डीन डॉ परमानंद ने वरिष्ठ प्रशाशनिक अधिकारी विशाल बंसल को धन्यवाद् दिया जिनके प्रयास से छात्रों को उपलब्ध हो सका| सामान्तया बीऍमडब्लू इंजन के लिए तैयार हो गई थी लेकिन बंसल जी के सराहनीये प्रयास से कंपनी वाले शारदा आकर छात्रों को तकनिकी ज्ञान साझा करने को तैयार हुए|
शारदा विश्वविधालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डॉ भीम सिंह के अनुसार विभाग में पहले से पारम्परिक कई तरह के इंजन उपलब्ध हैं| इस टर्बो डीज़ल के आते ही छात्र नए तकनीक से रूबरू होंगे| विश्वविधालय ने एक पालिसी बना रखा है जिसके तहत पुराने गाड़ियों को छात्रों को सिखने के लिए उपलब्ध कराया जाता है |
शारदा विश्वविधालय के प्रबंधन ने उम्मीद जाहिर किया है की इस इंजन के माध्यम से छात्र नवीनतम तकनीक सीख पाएंगे|