देखें VIDEO, हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारों के बीच शुरू हुआ ईद मिलाद उन नबी का जूलुस
ग्रेटर नोएडा : मुल्क के अमन चैन और खुशहाली की दुआओं ने बनाया फिजाओं को खुशनुमा,
हमें अपने मुल्क की खातिर कुर्बानी भी देनी पडे तो पीछे नही हटना चाहिए. रसूल के बताये रास्ते पर चले, तो रहेगा अमन चैन उपरोक्त शब्द आज जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कस्बा दनकौर व जहांगीरपुर में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के मौके पर उमडे जूलुस को सम्बोधित करते हुए कहे। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि “पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने पूरी दुनिया को अमन चैन व भाईचारे का संदेश दिया। अगर अपने मुल्क की खातिर हमें कुर्बानी भी देनी पडे तो पीछे नही हटना चाहिए तथा हिन्दुस्तान की एकता व अखंडता के लिए आने वाली पीढियों को आपसी भाईचारा तथा पूरी दुनिया में अमन चैन व खुशहाली बनाये रखने के लिए रसूल के बताये रास्ते पर चलना होगा।’’
देखें VIDEO, सूरजपुर में ईद मिलाद उन नबी का जूलुस —
इस मौके पर दनकौर के शाही इमाम मौलाना महीउददीन अशरफी, डा0 रहमत अली, नासिर हुसैन अब्बासी, आरिफ मलिक, स्वालीन अब्बासी, निजाम अब्बासी पगामार, शोएब लुत्फी, आंसू खांन जयबाल, काले गुलफाम अब्बासी, अलाउउउीन अब्बासी, अमन मलिक, निशार खांन, वजीर नेता जी, भूरा अली खांन, सोनू वर्मा, हेमंत प्रजापति उर्फ हेमू, इशाक मैम्बर, मुस्तकीम मलिक, शईद साबरी आदि सैंकडों लोग मौजूद रहे।