यूपी स्टेट इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप में ग्रेनो के बच्चे रहे अव्वल
ग्रेटर नोएडा : ग़ाज़ियाबाद के वसुंधरा स्थित विद्या बाल भवन स्कूल में दो दिवसीय यूपी स्टेट इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. चैंपियनशिप ईकाई व आचरण शक्ति फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में 22 स्कूलों के 410 बच्चों ने हिस्सा लिया. जिसमें ग्रेटर नोएडा के स्कूलों के छात्रों ने प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया. सेंट हुड कान्वेंट स्कूल के छात्रों ने 16 स्वर्ण, छह रजत व 1 कांस्य पदक के साथ प्रतियोगिता अपने नाम की. जीनियस ग्लोबल स्कूल ने 7 स्वर्ण, 3 रजत व 2 कांस्य जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया. सेंट हुड की अंशिका सिन्हा, छवि रावत, पार्थ, रचित, तनिष्क, अंशुल, साक्षी, अवनी व विकास रावल ने 1-1 स्वर्ण पदक हासिल किया. वहीं वंश, अंजलि, सजल ने 2-2 स्वर्ण पदक हासिल किये. विजयी खिलाडियों को स्कूल की प्रधानाचार्य आशा शर्मा , इकाई के निदेशक रजनीश कुमार व कोच शिवालक राज ने बधाई दी.