सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह
ग्रेटर नोएडा : शहर के सावित्री बाई फूले बालिका इंटर कोल्लेज में 14-20 नवम्बर तक राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह मनाया गया . इस अवसर पर छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पुस्तकें ज्ञान का भण्डार होती हैं . पुस्तकें हमारा मनोरंजन कर हमारे दिमाग को आराम देतीं हैं साथ ही सही राह दिखा मार्गदर्शन करती हैं. इस अवसर पर छात्राओं में पुस्तकों के प्रति रूचि जाग्रत करे हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया. जैसे मैगज़ीन कवर मेकिंग, पोस्टर मेकिंग आदि. छात्राओं ने सभी गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भागेदारी की. इसके अतिरिक्त छात्रों ने कहानियों का मंचन भी किया.
प्रधानाचार्य रीमा डे ने छात्राओं की कलाकिर्तियों की प्रशंसा की तथा उन्हें पुस्तक पढने हेतु प्रोत्साहित किया. प्रधानाचार्य ने पुस्तकालय अध्यक्ष गीता को इन सभी प्रतियोगिता का सफल आयोजन कराने तथा छात्रों में पुस्तकों के प्रति रूचि विकसित करने हेतु बधाई दी .