कौशल्या वर्ल्ड स्कूल में सीबीएसई राष्ट्रीय टेनिस चैम्पियनशिप – 2018 का आगाज , देखें VIDEO
ग्रेटर नोएडा : सी0 बी0 एस0 ई0 के तत्वाधान में राष्ट्रीय टेबिल टेनिस चैम्पियनशिप – 2018 का उद्घाटन समारोह आज कौशल्या वर्ल्ड स्कूल ग्रेटर नोएडा, में बड़े धूमधाम के साथ हुआ जिसमें देश एवं विदेशों से आये प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सभी टीम और उनके खिलाडी स्कूल प्रांगण में एकत्रित हुए|
WATCH GLIMSE OF EVENT, CLICK ON VIDEO BELOW
कार्यक्रम के संचालक राकेश शुक्ला ने समारोह को दिशा प्रदान करते हुए मुख्य अतिथि के परिचय के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य जे० के० सिंह को आमंत्रित किया | परिचय के उपरांत विद्यालय की चेयरपर्सन कुशल सिंह एवं प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि श्री पियुष कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव (संबद्धता) सीबीएसई और सम्माननीय अतिथि भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट कोच द्वारा सम्मानित श्री मदन लाल , पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी (1974-1987) को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। निदेशक मंडल के सदस्य श्री आदित्य सिंह समारोह के दौरान की उपस्थिति रहे|
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पियुष कुमार शर्मा ने प्रेरणादायक भाषण दिया | जिससे खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ| मशहूर क्रिकेटर मदन लाल उधोरम शर्मा जी ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी खिलाड़ी को खेल के मैदान में डरना नहीं चाहिए यदि आपने अपने डर को जीत लिया तो आपकी आधी जीत पहले ही निश्चित हो जाती है | विद्यालय की चेयरपर्सन कुशल सिंह ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया|
विद्यालय के प्रधानाचार्य जे० के० सिंह ने कहा की सीबीएसई के द्वारा देश भर में इस प्रकार के खेलों का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है जिसके अंतर्गत आज विद्यालय में नेशनल टेबिल टेनिस चैंपियंस का शुभारम्भ हुआ| विद्यालय में बाहर से आये सभी अतिथियों, प्रशिक्षकों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी इतनी दूर से विद्यालय के आयोजन को सफल बनाने के लिए यहाँ आये ; उसके लिए सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ |
विद्यालय के छात्रों ने बहुत सुन्दर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी | जिसमें बच्चों ने प्रेरणादायक जीत प्रस्तुत किये जिसे सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए | उसके पश्चात सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही सुन्दर मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया जिसको सभी लोगों के द्वारा सराहा गया | उसके बाद मुख्य अतिथि ने खेलो को प्रारम्भ करने के लिए गुब्बारों को हवा में उड़ाकर अपनी सहमति दी |
सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत अंडर -19 लड़कियों के टेबल टेनिस मैच शुरू हुए। जिसमें प्रत्येक प्रतिभागी ने अपनी खेल भावना का प्रदर्शन किया और अपनी पूरी क्षमता और शक्ति के साथ अपने खेल को खेला।