समसारा विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताएं में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
ग्रेटर नॉएडा: बीता दिन समसारा विद्यालय के लिए उपलब्धियों से भरा दिन साबित हुआ | इस दिन समसारा विद्यालय के विद्यार्थियों ने समरविल स्कूल , ग्रेटर नोएडा में स्थित भिन्न – भिन्न प्रतियोगिताओं में कई स्थान अपने नाम किये | यह प्रतियोगिता एक्सप्रेशन (EXPRESSION 2018 ) के नाम से समरविल स्कूल में आयोजित हुई | जिसमें स्पेल बी प्रतियोगिता में कक्षा चार की वंशिका सागर और कक्षा पांच की शतुभिषा गुहा ने प्रथम स्थान हांसिल किया | इसके अलावा सुडोकु (SODOKU) प्रतियोगिता में कक्षा छठी की भविष्य भाटी और कक्षा सातवीं के पुलकित गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया | समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय जी ने विद्यार्थियों को उनके प्रयास और उनके सम्मान के लिए उन्हें बहुत सी बधाइयाँ दी और ऐसे ही कड़ी मेहनत और लगन से काम करने की प्रेरणा दी | उन्होंने सभी अध्यापिकाओं को भी उनके अथक परिश्रम के लिए सराहा ।