रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा छत्राओं को गर्म स्वेटर वितरण
ग्रेटर नोएडा : रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष विनोद कसाना ने बताया रामकौर बालिका विद्यालय दुजाना ग्रेटर नोएडा के 22 वे स्थापना दिवश के कार्यक्रम में विद्यालय में पढ़ने वाली सभी बालिकाओ को गर्म स्वेटर वित्रण किये गये रामकौर बालिका विद्यालय में रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा समय समय पर इस तरह के कार्य किये जाते रहते है इससे पहले भी स्कूल बैग वगैरा भी प्रदान किये जा चुके है ।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दादरी विधायक श्रीमान तेजपाल नागर जी ने डीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की इसके उपरांत विधायक जी ने छात्राओं को स्वेटर वित्रण कराये व अपने उदबोधन में रोटरी कल द्वारा किये जा रहे इस तरह के कार्यो की प्रसंसा की व क्लब सदस्यो को शुभकामनाएं दी कि आप हमेशा इस तरह के समाजिक कार्य करते रहो ।
आज के कार्यक्रम में दादरी विधायक तेजपाल नागर जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी गौतमबुद्ध नगर डॉ महेंद्र नागर, रोटरी क्लब अध्यक्ष विनोद कसाना ,वीरेंद्र प्रमुख, अतुल प्रधान नरेंद्र भाटी,विद्यालय के मैनेजर इलम चंद नागर ,जयपाल सिंह,हितेन्द्र नागर ओमबीर आर्य, राजकुमार आर्य,ACP राजपाल नागर ,भूपेंद्र नागर, ब्रमसिंह नागर व सेकड़ो की तादात में ग्रामवासी उपस्थित रहे ।