ऑटो कोड की मदद से मिला सामान
ग्रेटर नोएडा। एक बार फिर एक्टिव सिटीजन की मदद मदद से ऑटो में छूट गया सामान सवारी को वापस मिल गया . वहीँ ऑटोचालक ने भी इमानदारी की मिसाल पेश की है दरअसल गाँव जैतपुर मे पवन शर्मा अपने रिश्तेदार की शादी के लिए ग्रेटर नोएडा आये थे।
उन्होंने तिलपता चौक से जेतपुर गाँव जाने के लिए एक ऑटो किराये पर किया था जब वो ऑटो से उतरे तो उनका बैग जिसमे शादी के लिए नोटों की माला व लगभग पंद्रह हजार रुपये रखे हुए थे ऑटो मे छूट गया। जेतपुर गाँव में उनके घर के बाहर कैमरे में देखने के बाद ऑटो कोड को लेकर उन्होंने एक्टिव सिटीजन टीम के हरेंद्र भाटी से संपर्क किया। ऑटो कोड की डिटेल में ऑटो चालक राजनारायण से बात की जिसने कहा की बैग उसके ही पास है और वो उस बैग को लेकर बीटा सेक्टर आ गया। एक्टिव सिटिज़न टीम के सदस्य हरेन्द्र भाटी ने बताया ऑटो कोड की शुरूवात तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ब्रिजेश सिंह ने की थी जिसका लाभ आम जनता को काफ़ी मिल रहा है। बता दें पहले भी दिन ऑटो कोड से यात्रियों का छूटा हुआ सामान उन्हें मिल चुका है।