देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जयंती की पूर्व संध्या पर कायस्थ संगम समिति करेगी भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, देखें VIDEO
ग्रेटर नोएडा। प्रथम राष्ट्रपति, देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती की पूर्व संध्या पर ग्रेटर नोएडा में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस सम्बन्ध में कायस्थ संगम समिति की बैठक वैष्णो देवी मंदिर परिसर में स्थित चित्रगुप्त मंदिर हुई जिसमे आगामी 2 दिसम्बर को होने वाली कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई.
“कायस्थ संगम समिति ” के कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कार्यक्रम रविवार, 2 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे से डेल्टा 2 सामुदायिक केन्द्र में शुरू हो जायेगा। इस दौरान प्रतिभाशाली बच्चों को मंच प्रदान किया जायेगा जिसके माध्यम से वो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. बच्चों द्वारा रंगारंगगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति के साथ ही कायस्थ समाज के वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मानित किया जायेगा.
बैठक में डॉ सौरभ श्रीवास्तव, मनीष सहाय, एडवोकेट अरविंद श्रीवास्तव, पत्रकार रोहित प्रियदर्शन, पत्रकार, अनिल श्रीवास्तव, एडवोकेट मनीष सक्सेना, एडवोकेट विकास सक्सेना, कमल श्रीवास्तव, अतुल सक्सेना, शैलेष जौहरी, राजीव श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, एसपी अम्बष्ठ, नीरव श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव आदि ने अपने विचार रखे।