दादरी विधायक तेजपाल नागर के नेतृत्व में सीईओ ग्रेनो से मिले आरडब्लूए पदाधिकारी
दादरी विधायक तेजपाल नागर के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा में स्थित सोसायटियों, अपार्टमेंट्स, आर०डब्लू०ए० अध्यक्षों के एक प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से मुलाकात की। जिसमे दादरी विधायक ने उक्त रेसिडेंट्स में विकास कार्य कराने की बात को प्रमुखता से रखा। दादरी विधायक ने शहर में रह रहे निवासियों की समस्या समाधान के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी के समक्ष आर०डब्लू०ए० अध्यक्षों के द्वारा प्रस्ताव देने पर विकास कार्यो और स्थानीय निवासियों की समस्याओं के समाधान की बात रखी।
दादरी विधायक ने कहा की यदि किसी सोसायटी या अन्य रेसीड़ेंसी में विकास कार्य होना है तो वहां के अध्यक्ष के द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर ही करा दिया जाये जिससे स्थानीय निवासियों की समस्या का शीघ्र निस्तारण हो सके। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्यकार्यपालक अधिकारी ने भी दादरी विधायक के इस प्रस्ताव की सराहना की और विश्वास दिलाया का उनके दुवारा प्रस्तावित इस प्रस्ताव को मान्य किया जायेगा और सभी सोसायटियों में अध्यक्षों के प्रस्ताव पर ही विकास कार्य करा दिए जायेंगे। दादरी विधायक तेजपाल नागर के इस पहल के लिए सभी उपस्थित आर०डब्लू०ए० अध्यक्षों ने प्रशंसा की और उन्हें धन्यवाद् दिया।