गांजे की बड़ी खेप के साथ चार शातिर तस्कर गिरफ्तार
नोएडा : थाना सैक्टर 20 पुलिस द्वारा जेजे कालोनी सैक्टर 16 नाले के पास से चार शातिर गांजा तस्करो को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों से हुई बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना सेक्टर 20 में, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफ़ाआइआर पंजीकृत किया गया है गिरफ्तार शातिर किस्म का अपराधी गांजा तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-
1.मुसीर पुत्र मोसीन नि0-जे जे कालोनी सै0-16 नोएडा स्थायी पता-कस्बा व थाना लोहामंडी जिला आगरा
2.लियाकत पुत्र रियासुद्दीन नि0- जे जे कालोनी सै0-16 नोएडा स्थायी पता-गांव व थाना सिढपुरा जिला एटा
3.दीपक उर्फ दीपू पुत्र रामप्रवेश नि0 बी 25 के सामने सै0-9 नोएडा स्थायी पता गांव भवानी विघा जिला नालंदा बिहार
4.अजय पुत्र मनोज नि0 कोहली धर्माकाटां के पीछे जे जे कालोनी स्थायी पता-गांव चन्दायब थाना बिनौली जिला बागपत
बरामदगी का विवरण-
1. 14,100 रूपये नगद गांजे बिक्री के ।
2. कुल 10 किलों 300 ग्राम गांजा।