भोले भाले लोगों को ठगने वाले तीन ठग गिरफ्तार, कैसे करते थे ठगी पढ़ें पूरी खबर
नोएडा : सेक्टर थाना सैक्टर 20 पुलिस ने एचडीएफसी बैंक सैक्टर 1 से तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। ये ठग लोगो को कागज की गड्डी दिखाकर जिसके उपर नीचे एक नोट असली होता था, दे देते थे तथा उनसे उसके बदले उनके मोबाइल फोन, रूपये एवं जेवर ले लेते थे। गिरफ्तार किये गये तीनो ठगो से दो गड्डी कागज की जिसमें एक गड्डी में उपर 500 रू0 का नोट असली व दूसरी गड्डी में ऊपर पचास रूपये का नोट असली व 1250 रूपये नगद बरामद किये गये है । पकडे गये तीनो ठगों ने दो व्यक्तियों से कुछ दिन पहले दो ठगी की घटनाएँ की थी जिसका मुकदमा दर्ज किया गया था। दोनो मुकदमों केपीड़ित ने पकडे गये तीनो ठगो को मौके पर पहचान लिया।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार ठग शातिर किस्म के अपराधी है। ये ठग बैंको/बस अड्डो, रेलवे स्टेशनों के आस खडे हो जाते थे तथा भोले भाले लोगो को कागज की गड्डी, जिसके उपर नीचे एक नोट असली होता था, को रूमाल में रखकर दिखाते थे तथा उन लोगो से उसके बदले ज्वैलरी, मोबाइल, रूपये ठग लेते थे । ठग भोले भाले लोगो से कहते थे कि हम लोग अपने मालिक के यहाँ से रूपये चुराकर लाये है, हमारा कोई बैंक खाता नहीं है, आप अपने खाते में डाल ले । आप इसमें से कुछ पैसे मुझे नगद में दे दे ताकि मेरा मालिक मुझ पर शक न करे या उनसे ज्वैलरी/मोबाइल ले लेते थे। भोले भाले लोग उनके बहकावें में आकर ठगी का शिकार हो जाते थे । गिरफ्तार ठगों कोb गिरफ्तार कर जेल न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम पतेः-
1.आबिद उर्फ सचिन पुत्र समीर नि0-बेहरी बाजार थाना भेरो पटटी जिला दरभंगा बिहार हाल पता न्यू अशोक नगर दिल्ली।
2.राकेश कुमार पुत्र सहदेव सिंह नि0- ज्योतिया मोड जीरवावाडी छोटा पंचगड साहेबगंज (झारखण्ड) हाल पता न्यू अशोक नगर दिल्लीं
3.रामपुकार राय पुत्र दारोगाराय नि0 कौटी थाना पनापुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल पता न्यू अशोक नगर दिल्लीं