ग्रेटर नोएडा में लूटेरों का बढ़ा बोलबाला, घटना रोकने में पुलिस नाकाम
ग्रेटर नोएडा। यहाँ के ईकोटेक 3 कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों न एक युवक को पहले बंधक बना लिया फिर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। घटना देर रात की है। जानकारी के मुताबिक युवक को बदमाशों ने सुथियाना के पास से उठा कर बंधक बनाया और उससे मारपीट करने के बाद एटीएम से नकदी निकल वाली। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात गांव सुतियाना की ओर से विकास कुमार झा ग्रेटर नोएडा जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें हथियारबंद बदमाशों ने घेर लिया। जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों ने उनके साथ मारपीट शुरू करते हुए सेक्टर 99 ले जाकर एटीएम कार्ड से रुपए निकल वाली। इस संबंध में पीडि़त विकास झा ने थाना सेक्टर 39 पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने सीमा विवाद के चलते अपना पल्ला झाड़ लिया। हालांकि एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद थाना सेक्टर 39 पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।
इसके अलावा गुरुवार रात अलग-अलग जगहों पर चार लोगों को लूटने की खबर है. शुक्रवार की शाम जगात्फर्म से भी बदमाशों द्वारा मोबाईल लूटने की खबर है. इधर पुलिस बदमाशों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है .