भूमाता ब्रिगेड प्रमुख तृप्ति देसाई का कोच्चि एयरपोर्ट पर भारी विरोध
नई दिल्ली: सबरीमला मंदिर के कपाट आज तीसरी बार खुलने जा रहे हैं|लेकिन,सुप्रीम कोर्ट के महिलाओं के प्रवेश की इजाजत देने के बाद भी प्रदर्शनकारी महिलाओं को मंदिर में प्रवेश न करने देने पर अड़े हुए हैं। सबरीमाला जाने के लिए पुणे से कोच्चि एयरपोर्ट पर पहुंचे तृप्ति देसाई को एयरपोर्ट पर भारी विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। गुस्साए में प्रदर्शनकारियों ने उनका रास्ता रोक दिया। उधर, एयरपोर्ट पर टैक्सी वालों ने भी वहां से उन्हें बाहर ले जाने से इनकार कर दिया। हालांकि, तृप्ति मंदिर जाने के लिए अड़ी हुई हैं। शनि शिंगणापुर मंदिर, हाजी अली दरगाह, महालक्ष्मी मंदिर और त्र्यम्बकेश्वर शिव मंदिर समेत कई धार्मिक सथानों पर महिलाओं को प्रवेश देने के अभियान का नेतृत्व करने वाली देसाई ने केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन को ई-मेल लिखकर सुरक्षा मांगी थी क्योंकि उन्हें मंदिर जाने के दौरान हमले का डर था|इस बीच भारी बवाल को देखते हुए कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है।