अनियंत्रित होकर ट्राला पलटा, राहगीरों को हुई परेशानी
दनकौर : दनकौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बुधवार देर रात को खरेली नहर तिराहे पर लोहे की चादरों से भरा अनियंत्रित ट्रोला पलटा गया जिसके चलते लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुँच कर ट्रोला को हटाना का प्रयास किया।
बता दे कि बुधवार की देर रात को नोएडा की तरफ से लोहे की चादरों को लेकर बुलंदशहर जा रहा था ।तेज गति होने के चलते खरेली नहर तिराहे पर अनियंत्रित होकर ट्रोला पलटा। गनीमत रही ही इस हादसे में किसी के हताहत होने सूचना नही है।वही पुलिस ने गुरुवार शाम को समाचार लिखे जाने पर ट्रोला को मार्ग से हटाने का प्रयास कर रही है और मार्ग पर बिखरे सामान को हटाकर सुचारू रूप से चालू किया।
साभार खालिद सैफी