इनर व्हील क्लब नवीन ग्रेटर नोएडा ने मनाया बाल दिवस
ग्रेटर नोएडा : बाल दिवस के उपलक्ष्य में इनर व्हील क्लब नवीन ग्रेटर नॉएडा ने एक कार्यकर्म आयोजित किया जिसके दौरान फादर अगनल द्वारा प्रचलित ओर्फनाज के बचों ने भाग लिया! कार्यकर्म के दौरान बच्चों को विभिन्न गेम्स एवं रेस का आयोजन किया गया ! कार्य कर्म की शुरुआत क्लब प्रधान डॉ शेल्ली गर्ग एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन वसुधा तिवारी ने की! सबसे पहले बचों को हाइजीन के बारें में बताया गया! तभी दुसरे क्लब सदस्यों की मदद से मीनाक्षी अवस्थी, रेणुका, सोनिका सैनी, अम्बिका ने खूब मस्ती भरा माहोल बना बना दिया! सभी बच्चों ने उनमें माँ के रूप को देखकर प्यार का बंधन बनाया! नवीन ग्रेटर नॉएडा क्लब अध्यक्षा शेल्ली गर्ग ने बताया की वे समय समय पर समाज कल्याण कार्यों के लिए समर्पित हैं!इस अवसर विशिष्ट अथिथि के रूप में उपस्थित अनीता सिंगला, संतोष गुप्ता एवं उमा जी का धन्यवाद किया! और यह कायक्रम डिस्ट्रिक्ट जॉइंट प्रोजेक्ट हैप्पी हौर के अंतर्गत बनाया जा रहा है! जो की सभी उत्तरी भारत जिलों में बनाया जा रहा है और इनर व्हील क्लब की एक कोशिश है की इस प्रोजेक्ट द्वारा हम लाखों बचों तक पहुँच पायें जिन्हें समाज से समय एवं होंसले की आवश्यकता है!