बिलासपुर में कोतवाली पुलिस ने हटाया अतिक्रमण
दनकौर :बुधवार को दनकौर कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में फोर्स के साथ बिलासपुर दनकोर मुख्य मार्ग ओर बस स्टैंड के आस पास के एरिया में अतिक्रमण हटाओ अभियान आरंभ किया।
वही अभियान के दौरान प्रभारी ने सड़क के किनारे रखा दुकान का सामान हटवाया और आगे से नहीं रखने की चेतावनी दी।
इससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। बाकी दुकानदारों ने देखते ही देखते अपना सामान स्वयं हटा लिया।
बता दे कि बुधवार को दनकौर कोतवाली पुलिस ने दुकानों के बाहर सड़क में सामान रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
कुछ लोगों ने सड़क के किनारे पैदल रास्ते पर ठेला और फड़ लगाई हुई थी। पुलिस टीम ने दुकान से बाहर सजाए गए सामान को दुकानों तक समेटा। दुकानों के बाहर लगने वाले ठेलों को हटाया गया है।
दनकौर कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि कस्बा बिलासपुर में दुकानों के बाहर हो रहे अतिक्रमण व अवैध रूप से लग रही ठेलों को हटाया गया है।
सड़क पर हाथ ठेला लगा कर फल, सब्जी बेचने वालों को सड़क पर ठेला न लगाने की चेतावनी दी है।उन्होंने बताया कि आगे भी अभियान जारी रहेगा।इस मौके पर दनकौर कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर, कस्बा चौकी प्रभारी अखिलेश दीक्षित, सबइंस्पेक्टर विनय कुमार यादव सहित भारी पुलिस फ़ोर्स मौजूद रही। — साभार खालिद सैफी