एजेंसी से चोरी हुए सिलिंडर चोरी की घटना का खुलासा , चार गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : दादरी पुलिस द्वारा थाना बादलपुर में बीते 28 अक्टूबर को रावल गैस एजेन्सी से सिलेंडर व अन्य सामान की चोरी का खुलासा किया है । । बीती रात दादरी पुलिस को मुखबिर से सूचना पर चार शातिर चोर प्रदीप, केशव , रोहित और फिरोज उर्फ नबाजिश को चौकी वीआईईटी बील तिराहा से गिरफ्तार किय। पुलिस ने इनके कब्जे से 22 चोरी के सिलेंडर , एक महिन्द्र पिकअप,अवैध चाकू बरामद कियाहै । एसएचओ दादरी रामसेन सिंह ने बताया गिरफ्तार बदमाश शातिर चोर है . अभियुक्तगण के विरूद्ध कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
अभियुक्त का नाम / आपराधिक इतिहास
1. प्रदीप पुत्र मुलचन्द नि0 अलीपुर गिजोरी थाना को0 देहत बु0शहर
a) मु0अ0सं0 447/18 धारा 380/411 भादवि थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर
b) मु0अ0सं0 976/18 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना दादरी गौतमबुद्धनगर
2. केशव पुत्र मेघराज नि0 ग्राम घोडी बछेडा दादरी गौतमबुद्धनगर
a) मु0अ0सं0 447/18 धारा 380/411 भादवि थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर
b) मु0अ0सं0 977/18 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ।
3. रोहित पुत्र सतवीर नि0 ग्राम घोडी बछेडा दादरी गौतमबुद्धनगर
a) मु0अ0सं0 447/18 धारा 380/411 भादवि थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर
b) मु0अ0सं0 978/18 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना दादरी गौतमबुद्धनगर
4. फिरोज उर्फ नबाजिश पुत्र रहमत सिद्दकी नि0 भिवानी पीर थाना सि0बाद बु0शहर
a) मु0अ0सं0 447/18 धारा 380/411 भादवि थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर
बरामदगी
अभियुक प्रदीप व केशव व रोहित उपरोक्त से एक एक अवैध चाकू नाजायज बरामद किया गया है तथा उपरोक्त चारो अभियुक्तगण के कब्जे से एक एक बोलेरो पिकअप नं0 UP 16ET 4345 में लदे चोरी के 22 सिलेण्डर बरामद किये गये है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. प्रभारी निरीक्षक श्री राम सेन सिंह
2. उ0नि0 श्री अनुज कुमार
3. है0का0 111 शिव कुमार
4. का0 1662 बिजेन्द्र
5. का0 1522 सुरेन्द्र