रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने निर्धन बच्चों में स्वेटर, स्कूल ड्रेस व जूते वितरित किये
ग्रेटर नोएडा : रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा संचालित रोटरी पाठशाला ईटा 1 में गरीब परिवार के लगभग 100 बच्चे प्राईमरी शिक्षा प्राप्त कर रहे है रोटरी क्लब इन बच्चों को निशुल्क पढ़ा रहा है यह सभी बच्चे राज मिस्त्री, बेलदार व घरों में काम करने वाले मजदूरों के बच्चे है। चाचा नेहरू के जन्म दिन (बाल दिवस) के अवशर पर रोटरी क्लब द्वारा बच्चो को स्कूल ड्रेस ,स्वेटर,व जूते वित्रित किये गये ।
क्लब अध्यक्ष विनोद कसाना ने बताया रोटरी क्लब पिछले 4 वर्षों से रोटरी पाठशाला का संचालन कर रहा है पाठशाला में पढ़ रहे बच्चों को सभी तरह की सुविधाएं निशुल्क दी जा रही है इसी के अंतर्गत आज रोटेरियन अमित बंसल, नितिन बंसल, कमल बंसल , प्रदीप गोयल ,मनोज गोयल , गिरीश जिन्दल , हरीश जिन्दल, सचिन जिन्दल ,दिनेश गर्ग ,शिवकुमार चोपडा के विशेष सहयोग से यह कार्य किया गया ।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार श्रीमान बच्चू सिंह जी ने बच्चो को ड्रेस वित्रित कराई व बच्चों को खूब पढ़ने के लिये प्रेरित किया व बच्चो को स्वछ रहने के बारे में भी बताया ।
इसी के साथ साथ रोटरी क्लब के सदस्यों को इस तरह के कार्य करने के लिये भी बधाई दी व रोटरी क्लब द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो की प्रसंसा की।
इस अवसर पर जोन 9 के AG राकेश सिंघल रोटरी क्लब अध्यक्ष विनोद कसाना, क्लब सेकेट्री मुकुल गोयल,पूर्व अध्यक्ष मनोज गर्ग , सौरभ बंसल,कपिल गुप्ता,पवन बंसल, प्रवीन गर्ग, एम पी सिंह,प्रीति अग्रवाल, आगामी अध्यक्ष के के शर्मा
क्लब सदस्य कमल बंसल,हरीश जिन्दल,सचिन जिन्दल, अरविंद भाटी,अमित राठी,मनोज गोयल,अमित गर्ग,दीपक राय, विनय गुप्ता,अशोक अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल,अतुल जैन उपस्थित रहे।