गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप शुरू, VIDEO भी देखें
ग्रेटर नोएडा : शहर के गौतमबुद्ध युनिवेर्सिटी में सोमवार से इंटर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. इस दौरान जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह और वाइस चांसलर बी.पी. शर्मा मौजूद रहे. कार्यक्रम का समापन 15 नवम्बर को होगा.
नीचे देखें EVENT का VIDEO
जीबीयू के पीआरओ अरविन्द सिंह ने बताया कि इस चैंपियनशिप में बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 18 और बालिका वर्ग में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. बैडमिंटन में बालक वर्ग में 8 टीम शामिल हैं. बास्केट बॉल के पहले मैच में ग्राफ़िक्स एरा युनिवेर्सिटी ने केशव यूनिवर्सिटी को 30-23 अंक से दूसरे मैच में नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की टीम को कॉलेज ऑफ़ वोकेशनल स्टडीज की टीम ने 59-43 नक् से मात दी. तीसरा मुकाबला मोतीलाल यूनिवर्सिटी ने जेएसएस नोएडा को 36-31 अंक से शिकस्त दी .
इस दौरान रजिस्ट्रार बच्चू सिंह, डीन स्टूडेंट्स अफेयर्स डॉ. मनमोहन सिंह, चेयरमैन स्पोर्ट्स काउंसिल डॉ. सुशील कुमार, डॉ. नागेन्द्र सिंह, डॉ. धर्मवीर मंगल, डॉ. अमित, डॉ. तन्वी वत्स. डॉ. अलपा यादव मौजूद रहे .
आज आयोजित मैच का परिणाम :
In womans basketball Meerut univesity derfeated graphic era university by 26-10 in their league match.
In badminton GBU-A defeated NIU by 3-1 whereas in second match Kurukshetra University thrashed Uttranchal University by 3-0 in knockout matches.
Kush from KUK defeated Aman by 30-28 in the crucial singles set.
In third knockout match Sharda University defeated Galgotia University by 3-1.