अग्रसेन वैश्य सेवा समिति ने धूमधाम से मनाई अग्रसेन जयन्ती व गोवर्धन पूजा
ग्रेटर नोएडा : श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति ग्रेटर नोएडा ने स्वर्ण नगरी स्थित अग्रसेन भवन के प्रांगण मे जयन्ती व पूजा का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया । जिसमे ग्रेटर नोएडा के समस्त अग्रसेन बंधुओं ने भाग लिया।
समिति के अध्यक्ष सौरभ बंसल ने बताया कि पिछले कई वर्षों से समिति द्वारा कार्यक्रम सामूहिक रूप से बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता हे। इस वर्ष भी गोवर्धन महाराज का विराट स्वरूप बनाया गया । संरक्षक मनोज गर्ग ने बताया वृन्दावन से आये पंडित उमाशंकर जी ने सुंदर भजनों के माध्यम से कार्यकम मे चार चाँद लगाये।
महासचिव सर्वेश अग्रवाल ने बताया ग्रेटर नोएडा मे रह रहे वैश्य समाज के अधिकतर लोगो ने कार्यक्रम में भाग लिया। मीडिया प्रभारी मुकुल गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में वैश्य शिरोमणि हरेंद्र अग्रवाल ,वी पी अग्रवाल, नवरत्न अग्रवाल, नरेश गुप्ता, राजीव गोयल ने शिरकत की। कार्यक्रम का उददेश्य वैश्य समाज को एकजुट कर समाज हित के कार्य करने को प्रेरित करना है।इस अवसर पर ओमप्रकाश अग्रवाल, नवीन जिंदल,विजय अग्रवाल, अरुण गुप्ता,कपिल गुप्ता, पुष्पेंद्र गोयल, गिरीश जिंदल,अनिल गुप्ता, गोपाल अग्रवाल, अमित गोयल, लक्ष्मण सिंघल, सुमित गर्ग आदि लोगो ने सहयोग किया।