अवैध रूप से पटाखा बेचने व खरीदने वाले के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही : डीएम बी.एन. सिंह
ग्रेटर नोएडा : सुप्रीम कोर्ट एवं केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड दिल्ली के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में पटाखों की बिक्री एवं चलाने के संदर्भ में जिला प्रशासन सक्रियता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित कर रहा है। इस क्रम में अब जिला प्रशासन की ओर से दीपावली के अवसर पर जिन लाइसेंस धारकों के द्वारा पटाखों की बिक्री में माननीय न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की गई है, उनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है। जिला अधिकारी ने इस संबंध में नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त उप जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि इस समय पूरे जनपद में पटाखों की बिक्री करने के लिए कोई भी लाइसेंस धारक अधिकृत नहीं है। यदि कोई व्यक्ति पटाखे बेचता हुआ पाया जाएगा या कोई खरीदते हुए पाया जाएगा तो माननीय न्यायालय के आदेशों के अनुक्रम उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।