ग्रेटर नोएडा : “विरासत से इतिहास की रचना पुस्तक का विमोचन
ग्रेटर नोएडा : आज शहर के के बीटा 1 में डॉक्टर शीतला प्रसाद (पूर्व महानिदेशक राष्ट्रीय अभिलेखागार भारत सरका) द्वारा लिखित पुस्तक “विरासत से इतिहास की रचना” का विमोचन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी सतीश नंबरदार एवं संचालन करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने किया.
VIMOCHN समारोह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व न्यायधीश यादराम सिंह ने कहा कि आज लोकार्पण के कार्यक्रम में डॉक्टर शीतला प्रसाद के द्वारा लिखित पुस्तक विरासत से इतिहास की रचना कि इस पुस्तक में देश की नैतिक व भौतिक प्रगति में विरासत के महत्व पर प्रकाश डाला गया है उन्होंने कहा कि भारत सरकार की उदासीनता के कारण लुप्त होती हुई देश की गौरव में विरासत आज के समाज की चिंता का विषय है
इस अवसर पर डॉ हुकम सिंह अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक समाज आलोक झा सतीश नंबरदार चौधरी प्रवीण भारतीय विनोद सोलंकी जगदीश हवलदार विजेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे