सावित्री बाई स्कूल में पर्यावरण अनुकूलित दीपावली मनाने का दिया संदेश
ग्रेटर नोएडा : आज विद्यालय में दीपावली के शुभ अवसर पर विभिन्न अंतरसदनीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जैसे दीप सज्जा, कलश सज्जा, पेपर लैंप मेकिं,ग रंगोली मेकिंग. इसके अतिरिक्त छात्राओं ने कविता, गीत व नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण भी किया. छात्राओं ने अपने कलात्मकता का परिचय देते हुए अत्यंत सुंदर दीपक व कलश सजाए. रंग-बिरंगे पेपर लैंप बनाकर सभी का मन मोह लिया. छात्राओं ने रंग बिरंगी छटा बिखेरी मनमोहक रंगोलियां बनाई . छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दीपावली एक दूसरे के साथ मिलकर खुशियां मनाने का त्योहार है. हमें वातावरण को प्रदूषण मुक्त रखते हुए पटाखे रहित दिवाली मनानी चाहिए. नाटक के माध्यम से भी छात्रों ने पटाखे रहित दिवाली बनाने बनाने का संदेश भी दिया. प्रधानाचार्य रीमा डे ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा कहा अंधकार पर प्रकाश की विजय का यह पर्व समाज में उल्लास और भाई चारे व प्रेम का संदेश फैलाता है.