युनाईटेड कालेज में कैम्पस प्लेसमेन्ट आयोजित, वीवो कम्पनी में छात्र हुए चयनित
ग्रेटर नोएडा : यहाँ के युनाईटेड ग्रुप आॅफ इंस्टीटयूशन्श में कैंम्पस प्लेसमेन्ट ड्राइव वीक चल रहा है, जिसमंे वीवो कम्पनी इलेक्ट्रीकल एवं मैकेनिकल विद्यार्थियो के प्लेसमेन्ट के लिए आई । इस कैंम्पस प्लेसमेन्ट ड्राइव में अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों ने लिखित परीक्षा, समूह चर्चा, एवं साक्षातकार चयन प्रक्रिया में भाग लिया जिसमंे 9 छात्र चयनित हुए।
अब तक कैंम्पस प्लेसमेन्ट ड्राइव में मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रीकल के चैदह छात्र माइक्रो टर्नर, यश ग्रुप में मैकेनिकल के पाॅच छात्र, जयश्री पोलिमर्स में मैकेनिकल के पाॅच छात्र, एच0सी0एल0 में एम0बी0ए0 की एक छात्रा, साईप्रेस में इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रोनिक्स के चार छात्र, टी0सी0एस0 मेें कम्पयुटर साइंन्स के दो छात्र विजन ओटोमेशन मे मैकेनिकल के तीन छात्र, युगासा सोफ्टवेयर में एम0बी0ए0 एवं कम्पयुटर साइंन्स, ई0सी0 के कुल ग्यारह छात्र चयनित हुए है।
इस प्लेसमेन्ट ड्राईव वीक को सफल बनाने में कालेज के सी0आर0सी0 समन्वयक मिस नूपुर श्रीवास्तव, मिस अनुजा गुप्ता का विशेष योगदान रहा। छात्रों ने कालेज के प्रबन्धन एवं शिक्षकों को धन्यवाद दिया।