ग्रेटर नोएडा : एडब्लूएचओ सोसाइटी में दिवाली मेला 3 नवम्बर को
ग्रेटर नोएडा : आगामी 3 और 4 नवंम्बर को शहर के एडब्लूएचओ सोसाइटी में दिवाली मेले का आयोजन किया जाएगा जिसका आयोजन एडब्ल्यूएचओ टाउनशिप का आरडब्ल्यूए करा रहा है।
एडब्लूएचओ क्रिकेट ग्राउंड में मेले का आयोजन 3 और 4 नवम्बर की सुबह 10 बजे से किया जायेगा. इस मौके पर ब्रिगेडियर आर.पी अग्रवाल उपाध्यक्ष आरडब्ल्यूए ने बताया दिवाली के अवसर पर लोग मेले का आनंद लेगें जिसमें आसपास के सोसाइटी के लोग भी आएंगे. इस दौरान चित्रकला प्रतियोगता का आयोजन किया जायेगा. विजयी प्रतिभागियों को ट्राफी व मेडल से सम्मानित किया जायेगा.
जीवीएआई क्लब के मैनेजर कमल श्रीवास्तव ने बताया दर्शकों के मनोरंजन के लिए म्यूजिकल व डांस इवनिंग का कार्यक्रम भी होगा .
दिवाली मेले में झूले, गहने खेलौने, घरों में सजाने के रंग बिरंगे समान के स्टाल भी लगेंगे. इसके अलावा जायकेदार व्यंजन चाट पकौड़ी, राजस्थानी , गुजराती इत्यादि व्यंजनों के स्टॉल भी लगाये जाएंगे जिसमें दो हजार लोगों के बेठने का प्रबंध वरिष्ठ नागरिकों के बैठने की विशेष व्यवस्था की जायगी.