रन फॉर यूनिटी में पुलिस ने भी लगाई दौड़
ग्रेटर नोएडा : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही है। इसी क्रम में गौतमबुद्ध नगर पुलिस की तरफ से एकता के संदेश के साथ एक मिनी मैराथन ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया।
एसएसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने पुलिस लाइन में हरी झंडी दिखाकर दौड़ को दौड़ को रवाना किया. दौड़ पुलिस लाइन से डी पार्क और वापस पुलिस लाइन पर समाप्त हुई. इस दौड़ में लगभग 100 पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर एसएसपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने लौहपुरुष के जीवन के बारे में पुलिसकर्मियों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम उस महापुरुष के जीवन से सीख लें. उन्होंने पुलिसकर्मियों को ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने की शपथ दिलायी। पुलिस कर्मियों ने भी शपथ ग्रहणकर अपने कर्तव्य को ईमानदारी पूर्वक निर्वाह करने की शपथ ली।