ग्रेटर नोएडा : पटेल जयंती पर यहाँ होगा रन फॉर यूनिटी का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कल बुधवार 31 अक्टूबर को होने वाली रन फॉर यूनिटी के लिए बीजेपी की बैठक आयोजित की गई। पार्टी की तरफ से रन फॉर यूनिटी के जिला संयोजक राजा रावल ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में दादरी और जेवर में हजारों की संख्या में नौजवान युवक, महिला और पुरुष बच्चे शामिल होंगे। ”
दादरी विधानसभा के लिए संयोजक रवि जिंदल को और जेवर विधानसभा के लिए संजय पाराशर को संयोजक बनाया गया है। सभी कार्यकर्ताओं को मंडल स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। पटेल की 146 वी जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन गौतम बुद्ध नगर की दो विधानसभाओं में जेवर और दादरी में किया जा रहा है रन फॉर यूनिटी दादरी विधानसभा का कार्यक्रम सम्राट मिहिर भोज पार्क सिटी पार्क में सुबह 6 बजे किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री माननीय डॉ. महेश शर्मा और विशिष्ट अतिथि दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर रहेंगे. वहीं जेवर विधान सभा की दौड़ जेवर कसबे में होगी.