ग्रेटर नोएडा : AMAZON के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, जानिए क्यों
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में ई-कामर्स वेबसाइट अमेजाॅन (Amazon.com) के निदेशक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. एक शख्स ने स्मार्ट फ़ोन के बदले घड़ी और साबुन की डिलीवरी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है.
ग्रेटर नोएडा की कोतवाली बिसरख ने धोखाधड़ी धारा 420, 406 और 120 B की धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. दरसअल, शिकायतकर्ता ने ऑनलाइन एक फोन बुक कराया था, लेकिन डिलीवरी के बाद फोन के बदले साबुन और और 10 रूपये की घड़ी निकली.
क्या है पूरा मामला
शिकायतकर्ता विशाल त्यागी पुत्र नारायण प्रताप त्यागी ग्रेनो वेस्ट के गौर सिटी में रहते हैं. बीते 26 अक्टूबर को उन्होंने 15 हज़ार 99 का क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर के स्मार्ट फ़ोन बुक किया था . 27 अक्टूबर को दर्शिता प्राइवेट लिमिटेड हुगली पश्चिम बंगाल द्वारा भेजा गया आर्डर का सामान KIA कंपनी का डिलीवरी बॉय अनिल लेकर आया. जब विशाल ने पैकेट खोला तो उसमे 10 रूपये की घड़ी और साबुन निकला. इधर डिलीवरी बॉय अनिल ने अपने हाथ खड़े कर लिए और कहा अमेजाॅन से जो पैकेट आता है उसे हीहम डेलेवीरी करते हैं. इस सम्बन्ध में जब विशाल ने अमेजाॅन के कस्टमर केयर से बात की तो उनकी कोई मदद नहीं की गई . लिहाजा विशाल ने बिसरख कोतवाली में अमेजाॅन के निदेशक अमित अग्रवाल,दर्शिता प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक प्रदीप कुमार और रविश अग्रवाल और डिलीवरी बॉय अनिल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है .