बड़ी वारदात करने आया बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल
नोएडा : शहर के कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस की सोमवार देर रात होंडा सिटी कार सवार तीन बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ सेक्टर 14ए स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के पीछे शनि मंदिर की तरफ जाने वाले पुश्ते के समीप हुई। इस मुठभेड़ में राजेंद्र नामक बदमाश के पैर में गोली जा लगी, जिससे वह घायल हो गया। राजेन्द्र खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद का निवासी है। जबकि पुलिस ने सेक्टर 8 में रहने वाले बदमाश सुनील और अशोक नगर दिल्ली के रहने वाले विपिन को मौके से धर दबोचा। पुलिस ने बदमाशों की होंडा सिटी कार कब्जे में ले ली है, जो चोरी की बताई जा रही है। जबकि बदमाशों से एक तमंचा और 24 कारतूस बरामद हुए हैं। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
सीओ प्रथम अवनीश कुमार ने बताया कि सेक्टर 20 कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज पंत टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर से बदमाशों के बारे में सूचना मिली। जानकारी मिली कि होंडा सिटी कार में कुछ बदमाश सेक्टर 14ए के पास से बड़ी वारदात के इरादे से गुजर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेरा बंदी की। शनि मंदिर के पास बदमाशों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश फायरिंग करने लगे। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश राजेन्द्र के पैर में गोली लग गई। दोनों तरफ से 5 से 6 राउंड फायरिंग हुई। बदमाशों के पास से बरामद होंडा सिटी कार चोरी की है। बदमाशों से एक पिस्टल, 2 तमंचे, एक मोबाइल फोन और 24 कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए बदमाशों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। यह पहले भी जेल जा चुके हैं। बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।