होटल मालिक के हत्या मामले में चार पर एफआईआर दर्ज

ग्रेटर नोएडा। जेवर क्षेत्र के गोपालगढ़ के प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामले में बड़े भाई समेत 4 के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। इधर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी शुरू कर दी है। पुलिस जल्द हत्या का खुलासा करने का दावा किया है।

बता दें गोपालगढ़ गाँव के निवासी जयपाल गांव में ही रहकर प्रॉपर्टी डीलिंग व फोल्डिंग पलंग का व्यापार करते थे। साथ ही जेवर के पास गांव से करीब एक किमी दूरी पर उनका खुद का राधिका नाम से एक होटल भी था। वह रविवार की शाम होटल पर ही थे। जयपाल के पास कारखाने से किसी का फोन आया कि बाहर जाने वाले फोल्डिंग पलंग को ट्रक में लोड़ कर दिया है और कारखाने आकर बिल बने दे पार्टी कारखाने में ही बैठी हुई।

वह करीब रात 8 बजे होटल से गांव स्थित कारखाने के लिए चले, तभी होटल से करीब सौ मीटर चलने पर बदमाशों ने उनपर 4 गोलियां चलाई। जिनमे से 3 जयपाल को लगी। जिससे वह वहीं सड़क पर गिर गए। होटल कर्मचारी व आस पास खेतों पर मौजूद लोग गोली की आवाज सुन मौके पर पहुंचे। जहां जयपाल लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़े थे। सूचना मिलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और प्रॉपर्टी डीलर को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जयपाल को मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े भाई हरवीर ने अपने बड़े भाई गिर्राज, हंसु, अनिल निवासी गांव गोपालगढ़ व ओमवीर निवासी हमीदपुर के खिलाफ हत्या का केश दर्ज कराया है। मृतक के भाई के रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जब जयपाल बाइक से कारखाने के लिए जाने लगा, तभी दो बाइक पर सवार होकर चारों आरोपी पहुंचे और जयपाल को गोली मार कर हत्या कर दी। जेवर सीओ शरद चंद शर्मा ने बताया कि हत्या का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

यह भी देखे:-

रिटायर्ड आईजी के घर कीमती सामान चोरी
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव
डकैती के मामले में 6 साल से फरार बदमाश को पुलिस एनकाउंटर में लगी गोली
छात्र से दिनदहाड़े एक लाख की मोबाईल लूट
रणदीप भाटी गैंग के दो वांटेड ईनामी शॉर्प शूटर गिरफ्तार, सिंगा पंडित पर हमला के हैं आरोपी
Update: एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने युवती को गोली से उड़ाया, युवती ने तोड़ा दम, फिर खुद भी ..
पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से डीजल के लूटेरे गिरफ्तार
एसटीएफ व नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़े एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसे उड़ाने वाले शातिर बदमाश
मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार बदमाशों से मिला लूट का पुराना 500 -1000 का नोट
एटीएम बूथ से लाखों की लूट करने वाले बदमाश गिरफ्तार
लैपटॉप और कीमती सामान चोरी
डकैतों ने की बुजुर्ग महिला की हत्या
रवि काना और उसके साथी के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट
पुलिस की वर्दी पहनकर लूटपाट करने वाले दो होमगार्ड गिरफ्तार 
लड़की का सहारा लेकर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, नौ गिरफ्तार
पति की प्रताड़ना से पत्नी ने की ख़ुदकुशी, आरोपी पति गिफ्तार